Welcome to your उत्तराखंड पुलिस ।। साप्ताहिक परीक्षा - 1

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक औसत साक्षरता वाला जिला है ?

कुमाऊँ रेजीमेंट का गठन कब हुआ ?

गढ़वाल की ' झांसी की रानी ' किसे कहा जाता है ?

उत्तराखंड में दो छोटा कैलाश हैं जिनमे से एक नैनीताल में है, तथा दूसरा.....में है ?

भिलंगना नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?

' गढ़वाल पेंटिंग ' पुस्तक के लेखक हैं ?

2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है ?

उत्तराखंड का वृक्ष मानव किसे कहा जाता है ?

कुमाऊँनी भाषा की पहली फिल्म कौन सी है ?

उत्तराखंड से जेल जाने वाले पहले स्वतंत्रता सेनानी थे ?

राज्य के प्रथम रैमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता कौन थे ?

काली कुमाऊँ का शेर किस व्यक्ति को कहा जाता है ?

उत्तराखंड के राजकीय पक्षी मोनाल का प्रिय आहार है ?

उत्तराखंड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन सी थी ?

2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले में महिला साक्षरता सबसे कम है ?

उत्तराखंड के किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने 1857 की क्रांति के दौरान ' क्रांतिवीर ' नामक गुप्त संगठन बनाकर आंदोलन चलाया था ?

उत्तराखंड का प्रथम समाचार पत्र कौन सा है ?

उत्तराखंड में ' फरण' का संबंध है ?

किस ताल को गांधी सरोवर ताल कहा जाता है ?

ऐपण गर्ल ऑफ कुमाऊँ किसे कहा जाता है ?

काली और गोरी नदियों के संगम पर राज्य में कौन सा मेला आयोजित होता है ?

राज्य के एकमात्र व्यक्ति जिन्हे साहित्य का ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

' इनसाइक्लोपीडिया ऑफ उत्तराखंड ' किस व्यक्ति को कहा जाता है ?

उत्तराखंड में किसके नेतृत्व में सन 1216 मैं चंद राजवंश की सत्ता स्थापित हुई ??

5 Comments

  1. Umesh Nath

    सराहनीय प्रयास ✌

  2. Soni

    Sir kumaun regiment ka gathan i think 1788 mai hua hai …….aapne jo option diye mujhe unme doubt tha mene sarch kiya par mujhe khi bhi wo option nhi Mille ….kya plese mujhe explain karke btaange ki kumaun regiment ka gathan kab hua

    • Dear soni thanks for your suggestion
      This may be our mistake
      We’ll check the correct ans
      and we’ll try to be better next time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *