Uttarakhand General knowledge in Hindi

उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न:

इस प्रकार के प्रश्न उत्तराखंड के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।  इस प्रकार के प्रश्न उत्तराखंड पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं ।

Q.1 उत्तराखंड राज्य की स्थापना कब हुई ?

उत्तर- 9 नवंबर सन 2000.

Q.2 उत्तराखंड में कुल कितने जिले हैं ?

उत्तर-13 (कुमाऊं 6 एवं गढ़वाल 7).

Q.3 उत्तराखंड राज्य कितने मंडलों में विभक्त है ?

उत्तर- 2 ( कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल).

Q.4 उत्तराखंड देश का कौन सा राज्य है?

उत्तर- 27 वॉं. 

Q.5 क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड देश का कौन सा राज्य है? 

उत्तर- 18 वॉं .

Q.6 उत्तराखंड की राजधानी कहां है?

उत्तर-देहरादून । 

Q.7  क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ? 

उत्तर- चमोली ‌।

Q.8 क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला कौन सा है ? 

उत्तर-चंपावत ।

Q.9 जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ? 

उत्तर- हरिद्वार । 

Q.10 जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला कौन सा है ? 

उत्तर – रुद्रप्रयाग । 

Q.11 उत्तराखंड राज्य का लिंगानुपात कितना है? 

उत्तर – 963

Q.12 उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? 

उत्तर- नित्यानंद स्वामी

Q.13 उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे? 

उत्तर- सुरजीत सिंह बरनाला 

Q.14 जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड देश का कौन सा राज्य है ?

उत्तर- 20 वां .

Q.15 उत्तराखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर- प्रकाश पंत ।

Q.16 उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहां है?

उत्तर – नैनीताल में ‌।

Q.17 उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां स्थित है? 

उत्तर – नैनीताल में । 

Q.18 उत्तराखंड में नंदा देवी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है ? 

उत्तर – नैनीताल में। 

Q. 19 उत्तराखंड राज्य का नाम उत्तरांचल से उत्तराखंड कब परिवर्तित हुआ ? 

उत्तर – 1 जनवरी 2007.

Q.20 उत्तराखंड राज्य का राज्य चिन्ह क्या है?

उत्तर – तीन पर्वत चोटियां एवं उनके बीच गंगा की चार लहरें । 

Q.21 उत्तराखंड  का राज्य पुष्प क्या है ? 

उत्तर- ब्रह्म कमल । 

Q.22 उत्तराखंड का राज्य पक्षी क्या है ? 

उत्तर – मोनाल । 

Q.23 उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है ? 

उत्तर – कस्तूरी मृग ।

Q.24 उत्तराखंड का राज्य खेल कौन सा है ? 

उत्तर – फुटबॉल  । 

Q.25 उत्तराखंड का राज्य वृक्ष क्या है ?

उत्तर -बुरांस । 

Q .26 झीलों की नगरी किसे कहा है ?

उत्तर – नैनीताल को ( इसे सरोवर नगरी भी कहा जाता है).  

Q.27 उत्तराखंड में नौ कुचिया ताल कहां स्थित है ? 

उत्तर – नैनीताल जिले में । 

Q.28 काली नदी कहां से निकलती है ? 

उत्तर – काला पानी ( पिथौरागढ़).

Q.29 भागीरथी नदी उत्तराखंड के किस स्थान से निकलती है ? 

उत्तर – गोमुख । 

Q.30 उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कौन थे ? 

उत्तर – कालू सिंह मेहरा । 

Q.31 उत्तराखंड में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं? 

उत्तर – 5 

Q.32 उत्तराखंड में बैजनाथ और बागनाथ  मंदिर कहां स्थित है? 

उत्तर – बागेश्वर में ।

Q.33 केदारनाथ और कोटेश्वर महादेव  मंदिर कहां स्थित है? 

उत्तर -रुद्रप्रयाग में । 

Q.34 उत्तराखंड में कामाख्या मंदिर कहां स्थित है ? 

उत्तर- पिथौरागढ़ में ।

Q.35 कालिका मंदिर कहां स्थित है? 

उत्तर-गंगोलीहाट, पिथौरागढ़. 

Q.36 उत्तराखंड में बग्वाल मेला कहां लगता है? 

उत्तर – देवीधुरा में । 

Q.37  मिलम ग्लेशियर कहां स्थित है ? 

उत्तर – मुनस्यारी, पिथौरागढ़ ।

Q.38 गंगोत्री ग्लेशियर किस जिले में स्थित है? 

उत्तर – उत्तरकाशी ।

Q.39 पिंडारी ग्लेशियर कहां स्थित है?

उत्तर – बागेश्वर तथा चमोली जिले में ।

Q.40 उत्तराखंड में कुमाऊं का द्वार किसे कहा जाता है ?

उत्तर- काठगोदाम को । 

Q.41 गढ़वाल का द्वार किसे कहा जाता है ? 

उत्तर – कोटद्वार ।

Q.42 उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा किस जिले में है ? 

उत्तर – पिथौरागढ़ 

Q.43  उत्तराखंड में चिपको आंदोलन के संदर्भ में पेड़ों को बचाने के लिए किस महिला ने मुख्य भूमिका निभाई? 

उत्तर – गौरा देवी ।

Q.44 चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

उत्तर – पेड़ों को काटने से बचाना ।

Q.45 चिपको आंदोलन के मुख्य प्रेरणा किसे कहा जाता है ? 

उत्तर – सुंदरलाल बहुगुणा ।

Q.46 उत्तराखंड में कागज का कारखाना कहां स्थित है ? 

उत्तर – लाल कुआं में । 

Q.47 उत्तराखंड में कुमाऊं केसरी के नाम से कौन जाने जाते हैं ? 

उत्तर – बद्री दत्त पांडे । 

Q.48 उत्तराखंड में ” मिनी कश्मीर ” नाम से जाना जाता है ? 

उत्तर – पिथौरागढ़ ।

Q.49 उत्तराखंड में सबसे ऊंचा बांध है? 

उत्तर – टिहरी बांध । 

Q.50 उत्तराखंड राज्य में फूलों की घाटी स्थित है ? 

उत्तर – चमोली में ।

Know more about Uttarakhand Gk 

http://Uttarakhand

For more information visit my website

https://www.studyallinone.com/

Follow in on Instagram..https://www.studyallinone.com/

http://9410110613

 

 

 

 

 

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *